एमवे इंडिया ने डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी दर्ज की
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया को अपनी कंपनी की वेबसाइट पर इसी साल शुरू किए गए डिजिटल लेन-देन का बहुत शानदार रिस्पांस मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एमवे ने एक बयान में कहा कि डिजिटल सेवाओं की दिशा में बढ़ने के अपने निरंतर प्रयास के तहत, कंपनी ने सिटीबैंक इंडिया के सहयोग से अपने ग्राहकों के लिए भुगतान विकल्प के रूप में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की पेशकश की है।
यूपीआई एक रियल-टाइम 24गुणा7 पेमेंट सिस्टम है जो कंपनियों को एक टोकनयुक्त वित्तीय पहचान (यूपीआई आईडी) के माध्यम से ग्राहकों से तेजी से, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक तरीके से पैसे प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।
एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु बुद्धराजा ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारी कंपनी की वेबसाइट पर यूपीआई पेमेंट पद्धति को एकीकृत करने के हमारे निर्णय को पूरे भारत से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ई-कॉमर्स मंच पर हमारी ऑनलाइन उपस्थिति, वर्तमान में एमवे इंडिया के राजस्व का लगभग 35 फीसदी योगदान देती है और हम भविष्य में इसमें काफी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।”
एमवे इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वित्त) के. वी. हरिहरण ने कहा, “हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के लिए कई अभिनव समाधान प्रदान करने और उन्हें अपने व्यापार को सबसे तेज और सबसे प्रभावी तरीके से बढ़ाने में मदद करने से प्रसन्न हैं। आज 95 फीसदी बिक्री लेन-देन इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रोसेस्ड किए जा रहे हैं जो इस दिशा में हमारे प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”