IANS

रणजी ट्रॉफी : दिल्ली-हैदराबाद का मैच ड्रॉ

हैदराबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)| यहां के राजीव गांधी अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और मेजबान हैदराबाद के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी का मैच शुक्रवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच के चौथे और आखिरी दिन का अंत हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 156 रनों के साथ किया।

हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 460 रन बनाए थे और दिल्ली को मैच के आखिरी दिन पहली पारी में 339 रनों पर समेट दिया था। तीन दिन के खेल से अंदाजा लग गया था कि मैच ड्रॉ पर समाप्त होगा और हुआ भी वैसा ही।

दिल्ली ने चौथे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों के साथ की थी। उसने 31.1 ओवरों में अपने खाते में 94 रनों का इजाफा और किया।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम ने तन्मय अग्रवाल के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया। तन्मय ने 111 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 82 रन बनाए। रोहित रायडू ने 128 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके साथ के. सुमंथ आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया पंजाब और मध्य प्रदेश का मैच भी बेनतीजा रहा। मध्य प्रदेश ने मैच के आखिरी दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 67 रनों के साथ किया।

पंजाब ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 127 रनों के साथ की थी। उसने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 265 रनों पर घोषित कर दी। पंजाब के लिए दूसरी पारी में अभिषेक शर्मा ने 78, कप्तान मनदीप सिंह ने 65 रन बनाए। मध्य प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने चार, आवेश खान ने तीन और कुलदीप सेन दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में मध्य प्रदेश को 244 रनों का लक्ष्य मिला। उसने अपना पहला विकेट आर्यमन बिड़ला के रूप में गंवाया जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यहां से मोहनीश मिश्रा 34 और रजत पाटीदार 25 रनों पर नाबाद रहते हुए मैच बचा ले गए।

इस ग्रुप का ओंगोले में खेला गया आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का मैच भी बेनतीजा रहा। मैच का परिणाम न निकलने का बहुत बड़ा कारण बारिश रही। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था।

चौथे दिन तमिलनाडु ने अपने पहली पारी के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 122 रनों से आगे खेलना शुरू किया। तमिलनाडु की पूरी टीम 254 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए बाबा अपराजित ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

आंध्र प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में सात ओवर खेले और बिना कोई विकेट खोए सात रन बनाए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close