पहले आईसीसी बधिर टी-20 विश्वकप का रंगारंग उद्घाटन
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में हो रहे पहले आईसीसी बधिर टी-20 विश्वकप का शुक्रवार को यहां रंगारंग उद्धघाटन किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त और बधिर क्रिकेट सोसायटी (डीसीएस) द्वारा आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्धघाटन समारोह में भारत में आस्ट्रेलिया के उप उच्चायुक्त रोड हिल्टन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
यहां 24 से 30 नवंबर तक होने वाले इस सात दिवसीय विश्वकप में मेजबान भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
बधिर क्रिकेट सोसायटी के महासचिव सुमित जैन ने कहा, “हम इस बात से बेहद खुश हैं कि भारत में पहली बार बधिर टी-20 विश्वकप आयोजित होने जा रहा है। देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और हमें यकीन है कि दिव्यांगों के क्रिकेट को भी भारत की मेजबानी में अधिक लोकप्रियता मिलेगी।”
आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।