IANS

पशु निर्दयता रोकथाम कानून में संशोधन की मांग

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| पेट लवर्स एसोसिएशन ने पशुओं के प्रति निर्दयता की रोकथाम 2017 (डॉग ब्रीडिंग एवं मार्केटिंग) नियम में संशोधन की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि इस नियम में कई उपबंध ऐसे हैं, जो पशुप्रेमियों के लिए उपयुक्त नहीं है और इनसे ब्रीडर्स के कारोबार पर असर पड़ सकता है। एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 24-25 नवंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

पीएलए के प्रेसिडेंट अशोक प्रताप राय ने कहा, “डॉग ब्रीडिंग एंड मार्केटिंग नियम’ और ‘पैट शॉप नियम’ का मसौदा सबसे पहले 6 दिसम्बर 2016 को पेश किया गया, तब हमने इस कानून के कई खंडों पर आपत्ति जताई। हालांकि हमारी आपत्तियों पर ध्यान न देते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और भारत के पशु कल्याण बोर्ड ने इन नियमों को पारित कर दिया। हम कुत्तों एवं जानवरों के प्रति निर्दयता दूर करने के इस कदम का स्वागत करते हैं, लेकिन दोनों नियमों के कई खंड दोषपूर्ण हैं, जो निर्दयता को बढ़ावा देते हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close