आईएसएल-5 : लगातार चौथी जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी मुंबई
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई सिटी एफसी की टीम लीग में लगातार चार जीत दर्ज कर इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ी है। मुंबई को शनिवार को अपने घर मुंबई फुटबाल एरेना में दो बार की विजेता एटीके से भिड़ना है। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है तो वह आईएसएल के इतिहास में लगातार चार जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी। आईएसएल के इतिहास में अभी तक किसी भी टीम ने लगातार चार मैच नहीं जीते हैं।
जोर्ज कोस्टा की टीम ने पिछले तीन मैचों में एक भी गोल नहीं खाया है। यह आंकड़ा निश्चित तौर पर एटीके को तनाव दे सकता है। इसके अलावा एटीके का डिफेंस भी उसके लिए चिंता का सबब है। एटीके ने आठ गोल खाए हैं जिसमें से पांच गोल एफसी गोवा के खिलाफ आए थे।
कोस्टा ने कहा, “कई बार आप भाग्याशाली होते हैं और तीन अंक ले जाते हैं जबकि कई बार ऐसा संभव नहीं हो पाता।”
मुंबई अंकतालिका में मौजूद शीर्ष-5 टीमों में इकलौती टीम है जिसका गोल अंतर निगेटिव है। इससे कोस्टा की ‘रिजल्ट ओवर स्टाइल ऑफ प्ले’ की नीति का पता चलता है।
रोचक बात यह है कि एटीके और मुंबई ने अभी तक बराबर गोल किए हैं। हालांकि मुंबई ने तीन अंक एटीके से ज्यादा बार लिए हैं।
कोस्टा ने कहा, “एटीके बहुत शानदार टीम है। उनके खिलाड़ी अच्छे हैं और कोच भी शानदार हैं। कोच के पास अच्छा अनुभव है। हम आसान मैच की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। हां, यह बात सही है कि अंकतालिका में उनकी स्थिति वो नहीं है जो उन्होंने शुरुआत में सोची थी, लेकिन हमेशा की तरह मैं उन चीजों पर ध्यान दूंगा जिन्हें मैं अपने नियंत्रण में कर सकता हूं और जो मेरे खिलाड़ी नियंत्रण में कर सकते हैं।”
एटीके इस मैच में एफसी पुणे सिटी के खिलाफ मिली जीत के बाद आ रही है। उन्होंने पुणे से इमिलियानो अल्फारो को लोन पर अपनी टीम में जोड़ा है। एटीके ने कालू ऊचे के स्थान पर अल्फारो को लिया है। हालांकि 30 साल के इस स्ट्राकर को भी चोट लग गई है। इस वजब से कोच स्टीव कोपेल की टीम ने आस्ट्रेलिया के इली बाबाजी को टीम में लिया है जिनसे उम्मीद है कि वह मुंबई के डिफेंस को तोड़ेंगे।
कोपेल ने कहा, “हम इस बात का सम्मान करते हैं कि उनकी टीम मजबूत है। गोवा के खिलाफ हालांकि उनको झटका लगा था। हम जानते हैं कि वह एक संगठित टीम है और हमारे लिए उनके घर में आकर उनके डिफेंस को तोड़ना एक चुनौती है। इस चुनौती का हम लुत्फ उठाएंगे।”
गेर्सन विएरा मिडफील्ड में अपना खेल जारी रखेंगे जबकि आंद्रे बिके और जॉन जॉन्सन अपनी सेंटर बैक पार्टनरशिप के साथ उतरेंगे। कोमल थाटल का राइट फ्लैंक पर होना मुंबई के लिए चिंता का सबब हो सकता है।
एटीके के लिए इस सीजन में प्रणॉल हल्दर और एवरटन सांतोस ने शानदार प्रदर्शन किया है। सांतोस ने खासकर मिडफील्ड की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला। मिडफील्ड हालांकि सांतोस की पोजीशन नहीं है।
दो शानदार प्रशिक्षकों के इस मुकाबले में यह देखना रोचक होगा कि कौन बाजी मारता है।