जानिए क्यों इस संत ने कहा- ‘अयोध्या, मथुरा, काशी छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो’
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से लेकर साधू-संत सभी की बयानबाजी तेज है। राम लला के मंदिर निर्माण को लेकर सभी अलग-अलग बयान दे रहे हैं, इसी में भाजपा सांसद साक्षी महाराज का एक विवादित बयान आया है। उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान इन्होंने दिल्ली की जामा मस्जिद तोड़ने की बात कह डाली।
इतना ही नहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा। महाराज ने कहा सुप्रीम कोर्ट बेवजह फैसला सुनाने में देरी कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा, काशी छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो। वहां की सीढ़ियों में अगर मूर्तियां न निकले तो मुझे फांसी पर लटका देना।
उन्होंने आगे कहा कि मुगलकाल में हिंदुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है। मुगलकाल में मंदिर तोड़े गए और मस्जिदों को बनाया गया है। 100 करोड़ हिंदुओं की इच्छा है, धर्माचार्यों की इच्छा है, संघ परिवार की इच्छा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर शीघ्र बने। अब या तो अध्यादेश बने या तो सोमनाथ की तर्ज़ पर कानून बने अथवा पूर्व पीएम नरसिम्हाराव ने जो जमीन को अधिग्रहित किया था, वह जमीन रामजन्म भूमि न्यास को दे दी जाए।