Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

PM MODI की जाति पर सवाल- राहुल ने दिया मोदी का साथ, कांग्रेस नेता सीपी जोशी को लगाई फटकार

विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस के बड़े नेता से गलती हो गई। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भाषण देना महंगा पड़ गया, जिससे काफी भारी प्रभाव पार्टी पर पड़ता दिख रहा है। बहरहाल कांग्रेस नेता के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को डैमेज कंट्रोल करने के लिए आगे आए और सीपी जोशी के बयाने को कांग्रेस के आदर्शों के विपरीत बताया।
Image result for सीपी जोशी और राहुल गांधीजोशी ने नाथद्वारा में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण ही धर्म के बारे में बोल सकता है। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति पर सवाल खड़े किए। सीपी जोशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपको पता है कि उमा भारती और पीएम मोदी किस जाति के हैं।

साथ ही उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साध्वी ऋतंभरा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह किस जाति की हैं, यह लोग धर्म के बारे में क्या जानते हैं। सीपी जोशी के इस विवादित बयान से राजनीति गरमा गई है और भाजपा ने इस पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है।

इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता का बयान चौंकाने वाला है. सीपी जोशी को धर्म के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने कर कहा कि जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है और जोशी को खेद जताने को कहा।

राहुल गांधी की ओर से खेद जताने के बाद और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close