CrimeMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
Breaking : कराची में दाऊद के घर के पास हुआ आतंकी हमला, 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत, मुठभेड़ जारी
शुक्रवार सु्बह पाकिस्तान के कराची में चीनी काउंसलेट के बाहर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और बम धमाके से पूरे इलाके को हिला दिया। इस मुठभेड़ में पाकिस्तान ने अपने दो सुरक्षाकर्मियों की मौत भी हो गई। वहीं सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। धमाका भारतीय समय अनुसार 10 बजे हुआ।
इतना ही नहीं मारे गए हमलावरों के पास सुसाइड जैकेट और कई हथियार भी बरामद किए गए। बता दें कि जिस चीनी काउंसलेट पर हमला हुआ वहां से मात्र 150 मीटर की दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर भी है। इस इलाके को रेड जोन कहा जाता है।
घटना कराची के क्लिफ्टॉन इलाके में हुआ है जहां कई देशों के दफ्तर मौजूद हैं। फिलहाल इस इलाके को कराची पुलिस और पाक रेंजर्स द्वारा घेरा जा चुका है। अभी भी बताया जा रहा है की कई धमाकों की आवाज आ रही है।