आ गई Make In India के तहत बनी ट्रेन, इन राज्यों में रहने वालों को मिलेगी सुविधा, किराया मात्र…
अगले महीने से ट्रेन T-18 पटरियों पर दौड़ सकती है। इस ट्रेन की खासियत है कि इसे देश की सबसे आधुनिक ट्रेन माना जा रहा है। 15 दिसंबर से टी-18 का परिचालन पटरियों पर शुरू हो सकता है। रेलवे के अनुसार ट्रेन का पहला ट्रायल सफल रहा है।
ट्रेन का पहला ट्रायल मुरादाबाद-बरेली सेक्शन पर किया गया। इस ट्रायल के दौरान इसकी स्पीड 90-120 किमी प्रति घंटे थी। पहले टी-18 को 160 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ाने का प्रयास किया जाएगा। यह ट्रायल सफल रहा तो T-18 को 160-200 किमी प्रति घंटा से चलाने के लिए एक और ट्रायल होगा।
टी-18 ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी और दिल्ली से भोपाल रूट पर दौड़ेगी। इस दौरान इसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा रहेगी। यह Make In India के तहत बनी पहली ट्रेन है। इस ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में तैयार किया गया है। रूट का अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक लिया जाएगा। इसमें फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू नहीं होगा, लेकिन इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 20-25 फीसदी ज्यादा ही होगा।