रिवरसांग ने ‘रे सीरीज’ का पावर बैंक लांच किया
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| स्मार्ट गैजेट बनाने वाली कंपनी रिवरसांग ने मोबाइल चार्जिग के लिए ‘रे सीरीज’ के पावर बैंक लांच किए हैं। बेहद हल्के, पावर पैक्ड और जेब में आसानी से आ आने वाले रिवरसांग के ये तीन वैरिएंट्स – ‘रे 5’, ‘रे 10’, और ‘रे 20’ नाम से लांच किए गए हैं। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ‘रे सीरीज’ के इन पावर बैंक को यूएसबी टाइप सी केबल और माइक्रो यूएसबी केबल से चार्ज किया जा सकता है। इसमें यूजर को एक ही केबल से अपना फोन और एक्सटर्नल पावर बैंक चार्ज करने की सहूलियत मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि ‘रे सीरीज’ के पावर बैंक सिर्फ पावर बैंक का ही काम नहीं करते। यह उनसे बढ़कर है। इसमें ज्यादा वोल्टेज, ज्यादा करंट आने पर पावर बैंक को बचाने का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके अलावा इनमें शार्ट सर्किट होने पर भी पावर बैंक पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है। ‘रे 5’ पावर बैंक को पॉकेट के आकार को देखते हुए खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, जबकि विशाल 10000 एमएएच के ‘रे 10’ और ‘रे 20’ एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं।
रिवरसांग (इंडिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने बताया, “भारत के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्ट गैजेट्स में से एक रिवरसांग यूजर्स की सभी तकनीकी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन के रूप में उभर रहा है। हम विश्वस्तरीय पैमानों पर निर्मित अपने नवीनतम डिजाइन के पावर बैंक से मोबाइल की पूरी सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं।”
रिवरसांग के संस्थापक लियू चुनमिंग ने कहा, “नए ‘रे सीरीज’ के पावर बैंक देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। ये बाहर से देखने में जितने शानदार हैं, इनकी परफॉर्मेस भी इतनी ही लाजवाब है। इसमें हाई क्वॉलिटी ग्रेड ए की पॉलिमर बैटरी का प्रयोग किया गया है।”