राम मंदिर निर्माण को लेकर काशी में 25 नवंबर को जारी होगा ‘धर्मादेश’, शामिल होंगे 1,008 संत
उत्तर प्रदेश में 25, 26, 27 नवंबर को परमधर्मसंसद 1,008 आयोजित हो रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। परमधर्मसंसद में राम मंदिर समेत सनातन धर्म के विषयों पर चर्चा के बाद ‘धर्मादेश’ जारी किया जाएगा।
इस चर्चा में देश भर से 1,008 सनातनी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। धर्मसंसद के संयोजक, स्वामी अविमुक्ते श्वरानंद ने कहा है कि यह आयोजन काशी के सीरगोवर्धन गांव में हो रहा है, जिसमें देश भर से 1,008 सनातनी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और इसके संचालन के लिए स्वयं शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती तीन दिनों तक काशी में मौजूद रहेंगे।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे बताया कि धर्मसंसद में राममंदिर के साथ ही गंगा की दुर्दशा और सनातन धर्म से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और जिस मुद्दे को सबसे ज्यादा वरीयता दी जाएगी उसे प्राथमिकता के आधार पर सबसे ऊपर रखते हुए धर्मादेश पारित होगा।