IANS

आप ने मिर्च हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

सोनीपत/नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमले के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भाजपा पर उंगली उठाते हुए कहा कि आप प्रमुख को मरवाने के लिए ‘षड्यंत्र’ रचा जा रहा है। केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन पर बार-बार किए गए हमले ‘सुनियोजित’ हैं और ‘वे उन्हें मारना चाहते हैं।’

उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में संवाददाताओं से कहा, “यह स्पष्ट है कि हमले सुनियोजित हैं। हम उनकी राह में एक बाधा हैं। वे लगातार हम पर हमले करवा रहे हैं। मुझे लगता है कि भारतीय इतिहास में ऐसा एक भी मामला नहीं मिलेगा जब किसी मुख्यमंत्री पर दो वर्षो में चार बार हमला किया गया हो।”

उन्होंने कहा कि हमला उनकी पार्टी द्वारा दिल्ली में किए गए ‘अच्छे काम’ का नतीजा है।

केजरीवाल ने भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, “वे महसूस करते हैं कि अगर आप लगातार सत्ता में रही तो लोग उनसे और उनकी साख के बारे में सवाल पूछने लगेंगे।”

इससे पहले दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केजरीवाल को ‘मारने’ के लिए पूरे हमले की ‘योजना’ बनाई।

सिसोदिया ने कहा कि अब जबकि भाजपा आप सरकार को दिल्ली के लोगों के लिए कार्य करने से नहीं रोक पा रही है तो ‘वे अब केजरीवाल को मारने की कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केजरीवाल को फोन कर इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा।

सिसोदिया ने कहा, “पुलिस की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला किया गया और वह हमें शिकायत दर्ज कराने के लिए कह रहे हैं? यह असंवेदनशील व्यवहार दिखाता है कि राजनाथ सिंह को भी इस हमले की जानकारी थी।”

उन्होंने कानून व व्यवस्था के लिए जिम्मेदार दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल पर भी निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि उप राज्यपाल ने हमले के बारे में कुछ नहीं बोला। यहां तक की उन्होंने हमले के बारे में एक ट्वीट तक नहीं किया।

केजरीवाल पर मंगलवार दोपहर 40 वर्षीय अनिल कुमार शर्मा ने मिर्च पाउडर से तब हमला किया, जब वे दिल्ली सचिवालय में एक बैठक के बाद अपने कार्यालय से बाहर थे। हमले के तत्काल बाद शर्मा को दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया।

सिसोदिया ने दावा किया कि शर्मा भाजपा कार्यकर्ता है और उसने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए केजरीवाल को अपशब्द कहे हैं।

उन्होंने कहा, “उसके फेसबुक पेज में लिखा हुआ है कि वह भाजपा बिजनेस का सदस्य है और उसके पहचान पत्र के अनुसार वह भाजपा नेता करण सिंह तंवर के घर के पास रहता है। उसने एक ही पोस्ट में केजरीवाल को अपशब्द कहे हैं और भाजपा जिंदाबाद का नारा लगाया है।”

सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, “इस सब से साबित होता है कि शर्मा का सीधे भाजपा से संबंध है।”

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि अगर कोई व्यक्ति केजरीवाल पर हमला करेगा तो उसके साथ सम्मानीय व्यक्ति जैसा व्यवहार किया जाएगा और चाय परोसी जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close