IANS

मारुति सुजुकी ने अगली पीढ़ी की एमयूवी अर्टिगा लांच किया

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)| ऑटोमोबाइल दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अगली पीढ़ी की मल्टी-युटिलिटी वाहन ‘नेक्स जेन अर्टिगा’ को लांच किया।

कंपनी के मुताबिक, नए वाहन के पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.44 लाख रुपये से 9.95 लाख रुपये होगी, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 8.84 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये होगी।

कंपनी ने कहा कि नया के15 पेट्रोल इंजन 13 फीसदी अधिक शक्ति और 6 फीसदी अधिक टार्क उत्पन्न करता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “नए इंजन के पूरक के रूप में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी लिथियम आयन बैटरी के साथ दी गई है, जो श्रेणी-में-सबसे-बेहतर ईंधन-दक्षता प्रदान करता है।”

कंपनी ने कहा, “मारुति सुजुकी की नवीनतम पेशकश को सुजुकी की प्रशंसित 5वीं पीढ़ी के ‘हार्टेक्ट’ प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसमें हाई टेंसाइल स्टील का प्रयोग किया गया है, जो मजबूत और सुरक्षित संरचना प्रदान करता है।”

बयान के मुताबिक, नए अर्टिगा को विकसित करने में कंपनी ने 900 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close