‘प्रौद्योगिकी कंपनियों को मानचित्रण डेटा साझा करना चाहिए’
लंदन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की एक प्रभावशाली कंपनी ने मांग की है कि गूगल, एप्पल और ऊबर जैसी बड़ी प्रौद्यगिकी कंपनियों को आर्थिक प्रगति और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए सभी के लिए मानचित्रण डेटा साझा करने चाहिए। ओपन डेटा इंस्टीट्यूट (ओडीआई) ने एक बयान में कहा कि दोनों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सार्वजनिक रूप से मौजूद और अंतर-संचालित डेटा बनाने का मतलब होगा कि ज्यादा संगठन नई सेवाओं और प्रौद्योगिकियों को बनाने के लिए विभिन्न स्रोतों के माध्यम से संपर्क कर सकेंगे।
ओडीआई की मुख्य कार्यकारी (सीईओ) जेनी टेनीसन ने कहा, “हमें विश्वास है कि हमारी डेटा संरचना के अन्य भागों की तरह निजता, राष्ट्रीय सुरक्षा और वाणिज्यिक गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए भूस्थानिक जानकारी भी सार्वजनिक करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हमारी रिपोर्ट्स के अनुसार, सार्वजनिक भूस्थानिक जानकारी प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति और नवोन्मेष के लिए आवश्यक है।”
टेनीसन ने कहा, “इसके लिए सरकार को अपने व्यापार के अंग के तौर पर भूस्थानिक जानकारियों को बना रही और इकट्ठा कर रही निजी कंपनियों से जुड़ना होगा और उनके साथ काम करना होगा।”
भूस्थानिक जानकारी में इमारत का पता, शहरों और क्षेत्रों की सीमाएं और बाढ़ के मैदानों की सीमाएं शामिल होती हैं।
इनकी सहयता से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों या सार्वजनिक पार्को तक पहुंचने में सहायता मिल सकती है।