बांग्लादेश ने मनाया सशस्त्र बल दिवस
ढाका, 21 नवंबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश के 1971 मुक्ति संग्राम में शहीद सैनिकों की याद में सशस्त्र बल दिवस बुधवार को धूमधाम व सम्मान के साथ मनाया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति अब्दुल हामिद व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुक्ति संग्राम में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन शहीदों ने पाकिस्तान से 1971 में देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन कुर्बान किया।
राष्ट्रपति हामिद ने सुबह में शिखा अनिर्बान (ज्योति) बलिवेदी पर फूल-माला चढ़ाए और कुछ पल मौन रहकर शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया।
हसीना ने भी देश के शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए ज्योति के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सेना, नौसेना व वायुसेना की टुकड़ियों ने सलामी दी।
सशस्त्र बल दिवस पर सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद, नौसेना प्रमुख एडमिरल निजामुद्दीन अहमद व वायुसेना प्रमुख मसीहुज्जमान सर्नियाबत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।