IANS

‘रोहतांग दर्रा जल्द ही फिर से खुलेगा’

शिमला, 21 नवंबर (आईएएनएस)| लाहौल घाटी के प्रवेश द्वार रोहतांग र्दे पर यातायात को बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नन्दा ने एक बयान में कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फबारी से बन्द हुए रोहतांग र्दे को यातायात के लिए खोलने का काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, “यातायात के लिए र्दे को खोलने के लिए सरकार ने मामले को बीआरओ के साथ प्रभावी रूप से उठाया ताकि लाहौल घाटी के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके। हालिया बर्फबारी के बाद यह क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से कट गया था।”

उन्होंने बताया कि रोहतांग सुरंग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, यह आवाजाही के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है और यह वाहनों के लिए अभी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि आपातकालीन परिस्थिति हो तो लोग उपायुक्त लाहौल-स्पीति व कुल्लू से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रा पार करने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतांग सुरंग के दोनों ओर कोकसर और मरही में बचाव चौकियां स्थापित कर दी गई हैं।

उन्होंने सुरंग में निर्माण कार्य के चलते लोगों से आग्रह किया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरंग के भीतर प्रवेश न करें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close