मोरक्को ने दूसरा निगरानी उपग्रह लांच किया
रबात, 21 नवंबर (आईएएनएस)| मोरक्को ने फ्रेंच गुयाना से बुधवार तड़के पृथ्वी की निगरानी करने वाले अपने दूसरे उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ को लांच किया जो एक साल में दूसरा उपग्रह है। मोरक्को की आधिकारिक समाचार एजेंसी एमएपी ने कहा कि मोरक्को ने अपना पहला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-ए’ पिछले साल आठ नवंबर 2017 को उसी ‘कूरो’ अंतरिक्ष स्टेशन से ‘वेगा’ राकेट द्वारा छोड़ा था।
एजेंसी ने कहा कि दोनों उपग्रह उच्च क्षमता की तस्वीरें ले सकते हैं।
‘मोहम्मद 4-बी’ मोरक्को के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का दूसरा उपग्रह था। पहला उपग्रह उसने अफ्रीका में किंग मोहम्मद ‘चार’ द्वारा 2013 में लांच किया था। उपग्रहों का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है।
इस पंचवर्षीय परियोजना को सार्थक करने के लिए मोरक्को का सहयोग फ्रांस की ‘थेल्स एरिएनस्पेस एंड एयरबस’ कर रही है।
दोनों उपग्रहों का संचालन मोरक्को के इंजीनियर और तकनीशियन करेंगे जिन्होंने देश-विदेश में लंबे समय तक विशेष प्रशिक्षण लेने का लाभ लिया है।
एजेंसी ने कहा कि उपग्रही तस्वीरों का दोहन कृषि, जल संसाधन, इमारतों एवं लोक निर्माण एवं परिवहन, जल एंव जंगल, खदानों और भूगर्भ, संचार कार्यक्रमों, प्रमुख परियोजनाओं के संचालन, शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं आदि में जरूरी होता जा रहा है।