IANS

आईओएस पर ‘गूगल असिस्टेंट’ की सहायता करेगा सीरी

सैन फ्रांसिस्को, 21 नवंबर (आईएएनएस)| एप्पल के आईओएस पर गूगल असिस्टेंट एप को अब सीरी शॉर्टकट का सहयोग मिलेगा जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए असिस्टेंट का उपयोग और आसान हो जाएगा। एप्पल के एप स्टोर पर लिखे निर्देश के अनुसार, “गूगल असिस्टेंट का उपयोग पहले से आसान बनाने के लिए हमने सीरी शॉर्टकट को जोड़ा है।”

‘द वर्ज’ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, उपयोगकर्ता असिस्टेंट में नियमित उपयोग करने वाले शब्दों के लिए सीरी शॉर्टकट को सेट कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सीरी को गुडनाइट गूगल बोलने पर असिस्टेंट खुल सकता है और आपके कमरे की लाइट बंद करने या दरवाजा बंद करने जैसे नियमित काम शुरू कर देता है।

उपयोगकर्ता आईफोन स्क्रीन पर पहले से ही असिस्टेंट विजेट जोड़ सकते हैं और नए फीचर से उपयोगकर्ता गूगल असिस्टेंट से जुड़ने के लिए सीरी का उपयोग कर सकते हैं।

नए फीचर का लाभ आईओएस पर असिस्टेंट को अपडेट करने पर लिया जा सकता है।

इससे पहले मई में सिएटल में आयोजित बिल्ड 2018 सम्मेलन में पहली बार दो इंटेलीजेंटट अस्टिटेंट ‘माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना’ और ‘अमेजन एलेक्सा’ ने एक साथ काम किया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close