IANS

छग : 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 21 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। दंतेवाड़ा जिले के ग्राम चोलनार से पुलिस ने मंगलवार को एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह नक्सली हत्या, आईईडी विस्फोट, अपहरण, आगजनी, लूटपाट जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है।

पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना किरंदुल पुलिस और डीआरजी किरंदुल की संयुक्त पार्टी सर्चिग पर रवाना हुई थी। ग्राम चोलनार से पुलिस की संयुक्त टीम ने डीएकेएमएस पंचायत अध्यक्ष व सीएनएम अध्यक्ष सुखराम पिता भैरा उर्फ भैरव मंडावी (30) निवासी चोलनार पटेलपारा को घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

यह नक्सली 13 मई, 2012 को अपने सशस्त्र नक्सली साथियों के साथ मिलकर सीआईएसएफ के जवानों पर गोलीबारी कर हथियार लूटने की घटना में शामिल था। इस घटना में सीआईएसएफ के छह जवान शहीद हो गए थे और एक सिविलियन ड्राइवर भी मारा गया था।

पुलिस के अनुसार, इसके अलावा यह सुरक्षा बलों से हथियार लूटने की नीयत से बम विस्फोट कर गोलीबारी करने, 18 ट्रकों को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने और बचाव में पहुंची पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला हमला करने और हथियार लूटने, ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने समेत अनेक घटनाओं में शामिल रहा है।

उन्होंने बताया किगिरफ्तार नक्सली सुखराम मंडावी पर छत्तीसगढ़ शासन की इनाम नीति के तहत एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close