रेनॉल्ट ने अस्थाई नेतृत्व गठित किया, घोसन का चेयरमैन का पद कायम
पेरिस, 21 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल समूह रेनॉल्ट ने कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी (सीईओ) कार्लोस घोसन के स्थान पर दो अंतरिम प्रमुखों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि कार्लोस चेयरमैन और सीईओ के पद पर बने रहेंगे लेकिन अस्थाई तौर पर कार्यभार नहीं संभालेंगे। मंगलवार शाम एक आपातकालीन बैठक में रेनॉल्ट के निदेशक मंडल ने निर्णय लिया कि प्रमुख स्वतंत्र निदेशक फिलिप लागाएट अंतरिम स्तर पर कंपनी की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और गबन के आरोप में जापान में गिरफ्तार हुए कार्सोल घोसन के बराबर ताकत रखते हुए उप सीईओ थिएरी बोलोर समूह के प्रबंधन दल की अगुआई करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रेनॉल्ट के प्रबंधन मंडल ने कहा, “अस्थाई रूप से अनुपस्थित घोसन चेयरमैन और सीईओ बने रहेंगे।”
एफे के अनुसार, प्रबंधन मंडल ने कहा कि बोर्ड निसान और जापानी न्यायिक तंत्र द्वारा घोसन के खिलाफ इकट्ठे किए सबूतों के खिलाफ कोई बयान नहीं दे सकता।
बोर्ड ने कहा कि ये कदम अंतरिम हैं और समूह के हितों और कंपनी के संचालन को ध्यान में रखकर उठाया गया है।