IANS

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, आगे फिर गिरावट के आसार

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिलेगी।

पिछले करीब डेढ़ महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव 23 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है। कच्चे तेल का दाम मंगलवार को छह फीसदी से ज्यादा लुढ़का। हालांकि पिछले सत्र की गिरावट के बाद बुधवार को कच्चे तेल के दाम में रिकवरी आई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 76.36 रुपये, 78.33 रुपये, 81.90 रुपये और 79.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। पेट्रोल मंगलवार को भी चारों महानगरों में इसी दाम पर बिका था।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को भी डीजल की कीमतें मंगलवार की तरह क्रमश: 71.27 रुपये, 73.13 रुपये, 74.66 रुपये और 75.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।

पिछले सत्र में छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ ब्रेंट क्रूड का भाव करीब एक साल के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी लाइट क्रूट वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई मंगलवार को 53 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।

हालांकि पिछले सत्र की गिरावट के बाद बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई रिकवरी के बाद भारतीय वायदा बाजार में भी कीमतों में सुधार देखा गया।

पूर्वाह्न् 11.20 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दिसंबर वायदा पिछले सत्र के मुकाबले 15 रुपये की बढ़त के साथ 3,869 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 63.25 डॉलर प्रति बैरल कारोबार चल रह था। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूर्टीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 54.13 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close