Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी

JIO यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा जबर्दस्त फायदा

रिलायंस जियो अपने अनोखे यूजर्स के लिए जाना जाता है। JIO ने एक नई सुविधा की शुरुवात की है। अंबानी की कंपनी ने भारत और जापान के बीच VoLTE से आधारित इनबाउंड इंटरनेशनल रोमिंग सुविधा शुरू की है। इसी के साथ जियो भारत का पहला 4G नेटवर्क बन गया है जिसने वोल्ट आधारित रोमिंग सुविधा उपलब्ध कराई है।
Related imageइस सुविधा के जरिए विदेशी पर्यटक भी एचडी वॉयस और हाई स्‍पीड डाटा का लाभ उठा सकेंगे। जापान का KDDI पहला ऑपरेटर है जो इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा। रिलायंस जियो के मार्क यार्कोस्‍की ने बताया कि JIO विदेशी पर्टकों को बेहतरीन डाटा और वॉयस कॉल उपलब्ध कराएगा।

आगे उन्होंने बताया कि हम KDDI के ग्राहकों का भारत में Jio नेटवर्क पर पहले अंतरराष्‍ट्रीय VoLTE और HD रोमिंग यूजर्स के तौर पर स्‍वागत करते हैं। इस नई व्‍यवस्‍था के साथ ही अंततराष्‍ट्रीय पर्यटक जियो के वैश्विक स्‍तर के ऑल आईपी नेटवर्क का अनुभव उठा सकेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close