जल्द आने वाला है न कटने न फटने वाला 100 रु का नया नोट, हैं कई खूबियां
RBI जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। इस नोट की खासियत जानकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। इस नोट की खास बात ये होगी कि इसे ज्यादा संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये नया नोट ना तो जल्दी कटेगा फटेगा, और ना ही पानी में जल्द गलेगा क्योंकि इस पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा। वार्निश पेंट जो लकड़ी और लोहे को पेंट करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इस पेंट के बाद उस वस्तु की मजबूती और उम्र बढ़ जाती है।
नोट की साइज पहले वाले नोट की तरह ही होगी, लेकिन ये पुराने नोट के मुकाबले दोगुना टिकाउ होगा। वार्निश चढ़े होने के कारण इस नोट के खराब होने का खतरा 70 फीसदी तक कम होगा। हालांकि इसे बार-बार मोड़ना पहले के मुकाबले आसान नहीं होगा।
ये है नए नोट की खासियत-
नया वाले नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा, जिससे यह दोगुना टिकाऊ होगा।
वर्तमान का 100 रुपए का नोट साढ़े तीन साल तक चलता है, लेकिन नया नोट इससे दोगुना यानी करीब सात साल तक टिकेगा।
अभी के 100 रुपए के हजार नोट की छपाई में करीब 1570 रुपए का खर्च आता है, लेकिन नए वार्निश चढ़े नोट की छपाई में करीब 20 फीसदी ज्यादा खर्च आएगा।
पानी हो या केमिकल, किसी का भी इस पर असर नहीं पड़ेगा। मौजूदा नोट के मुकाबले इस नए नोट के खराब होने का खतरा 170 फीसदी कम होगा।
हालांकि, इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि बार-बार मोड़ने से इसके फटने का खतरा हो सकता है।