IANS

क्या एफसी गोवा को खिताब तक ले जा पाएंगे लोबेरा?

मुम्बई, 20 नवंबर (आईएएनएस)| ऐसे में जबकि एफसी गोवा ने सर्गियो लोबेरा के साथ करार में एक साल का इजाफा किया है, एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या एफसी गोवा के प्रबंधकों को यह लगता है कि लोबेरा अपनी देखरेख में एफसी गोवा को उस मुकाम तक पहुंचा पाएंगे, जहां तक जीको जैसा दिग्गज कोच नहीं पहुंचा सका है। बीते कई सीजन से लोबेरा की टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही है। हर कोई इस टीम का मुरीद है क्योंकि यह काफी आक्रामक और आकर्षक फुटबाल खेल रही है।

लोबेरा ही नहीं, ब्राजील के पूर्व स्टार जीको की देखरेख में भी गोवा की टीम ने आक्रामक फुटबाल खेली है, लेकिन यह टीम खिताब तक नहीं पहुंच सकी। इस टीम में हालांकि लोबेरा की देखरेख में भारी बदलाव आया है और यह अभी रुकती हुई नहीं दिख रही है।

लोबेरा ने कहा, “मेरे लिए यह शानदार अनुभव रहा है। व्यक्तिगत तौर पर मैं इस टीम के साथ काम करते हुए खुश हूं और अभी मेरा ध्यान टीम में पेशेवर माहौल बनाना और उसे कायम रखने पर है। हमें अभी काफी काम करना है। मैं इस टीम को भविष्य में ऊंचाई के शिखर पर पहुंचाना चाहता हूं और इसके लिए मैं दैनिक तौर पर चुनौतियों का सामना कर रहा हूं।”

जीको की देखरेख में गोवा की टीम 2015 में आईएसएल फाइनल में पहुंची थी। फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में उसे हालांकि चेन्नइयन एफसी के हाथों 2-3 से हार मिली थी। उस साल गोवा की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था, लेकिन इस साल वह कुछ अलग ही रंग में दिख रही है।

इस सीजन में गोवा की टीम ने सात मैचों में अब तक कुल 21 गोल किए हैं। जमशेदपुर एफसी सबसे अधिक गोल करने वाली टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर है और गोवा के इससे भी सात गोल अधिक हैं।

लोबेरा की टीम के लिए आक्रमण ही सबसे अच्छा डिफेंस है। फेरान कोरोमिनास ने अब तक सबसे अधिक आठ गोल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम चार एसिस्ट भी हैं। वह छह मैच ही खेले हैं। ऐसा लग रहा है कि कोरोमिनास ने अपना सफर वहीं से शुरू किया है, जहां बीते सीजन में खत्म किया था। आक्रमण पंक्ति में अपने सबसे भरोसेमंद साथी रहे मैनुएल लेंजारोते की गैरमौजूदगी में भी कोरोमिनास का पेनापन कम नहीं हुआ है और वह गोवा की आक्रमणपंक्ति की कमान अपेक्षित ढंग से सम्भाले हुए हैं।

ऐसा नहीं है कि कोरोमिनास के फार्म के कारण गोवा को लगातार जीत मिली है। गोवा की टीम का हर एक खिलाड़ी सही समय पर फार्म में है। उदाहरण के तौर पर एफसी पुणे सिटी के खिलाफ जैकीचंद सिंह और हुगो बोउमोस बेहतरीन लय में दिखे थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मुम्बई के खिलाफ गोवा ने पांच गोल किए थे और इसमें इदु बेदिया और जैकीचंद ने सफलता हासिल की थी। लोबेरा की टीम की पूरी आक्रमणपंक्ति उनके ब्रैंड फुटबाल स्टाइल के साथ लय से लय मिलाती दिख रही है और इसी कारण यह टीम इस सीजन में अलग ही स्तर की नजर आ रही है।

मिडफील्ड में गोवा के लिए अहमद जाहो, बेदिया, लेनी रोर्डिग्वेज और बोउमोस ने बेहतरीन खेल दिखाया है और ये टूर्नामेंट में सबसे अधिक पास देने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके बावजूद गोवा की टीम सबसे अधिक पास देने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर है। इसका कारण यह है कि यह टीम बिल्ड-अप के लिए तेजी से ड्रिबल करती है और फौरी तौर पर आक्रमण करती है।

मोरक्को निवासी जाहो पर सबकी नजरे हैं। वह मिडफील्ड में काफी तेज-तर्रार हैं और उनकी मौजूदगी में विपक्षी खिलाड़ियों के लिए गोवा के बॉक्स में पहुंचना एक चुनौती से कम नहीं।

लोबेरा ने कहा, “बीते सीजन के ऑफेंसिव रिकाडर्स को तोड़ना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इस सीजन में हम कुछ रिकार्ड जरूर तोड़ेंगे। हमें हालांकि डिफेंसिव एरिया में अभी भी सुधार की जरूरत है और हम इस पर गम्भीरता से काम कर रहे हैं।”

एफसी गोवा ने आत्मबल और प्रतिभा के दम पर खुद को लीग की सबसे अच्छी अटैकिंग टीम के तौर पर स्थापित किया है। लोबेरा की देखरेख में हर खिलाड़ी ने अपने गुणों के आधार पर मैदान पर चहलकदमी की है और अपने साथियों के खेल को समझते हुए रणनीति पर चलने का काम किया है।

ऐसे में जबकि लोबेरा ने गोवा के साथ एक और साल के लिए करार में इजाफा किया है, गोवा के फैन्स के साथ-साथ पूरे देश के फुटबाल फैन्स को इस टीम से उम्मीदें बढ़ गई हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close