IANS

फिजी : बाइनीमारामा ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

सुवा, 20 नवंबर (आईएएनएस)| फिजी के प्रधानमंत्री वोरेके बाइनीमारामा ने मंगलवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मंगलवार को शपथ ली। उनकी सत्तारूढ़ पार्टी फिजीफर्स्ट ने इस वर्ष आम चुनाव में जीत हासिल की।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बाइनीमारामा को राष्ट्रपति जीओजी कोन्रोटे ने प्रतिनिधियों, सरकार के न्यायपालिका व कार्यपालिका के उच्च अधिकारियों के समक्ष शपथ दिलाई।

14 नवंबर को प्राप्त आधिकारिक चुनाव नतीजों के अनुसार, बाइनीमारामा की पार्टी ने कुल 50.02 प्रतिशत मत प्राप्त किया, जो 2014 चुनाव से लगभग 10 प्रतिशत कम था। पार्टी को संसद में 51 में से 27 सीट ही प्राप्त हुए।

सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी(एसओडीईएलपीए) की अगुवाई में विपक्षी दलों ने 39.85 प्रतिशत मत और 21 सीट प्राप्त किए। वहीं नेशनल फेडरेशन पार्टी ने 7.38 प्रतिशत मतों के साथ अपनी तीन सीट बरकरार रखी है।

रिपोर्ट के अनुसार, एसओडीईएलपीए अदालत में इस नतीजे को चुनौती देने की योजना बना रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close