IANS
मोरक्को, ब्रिटेन ने सैन्य सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की
रबात, 20 नवंबर (आईएएनएस)| मोरक्को और ब्रिटेन के वरिष्ठ सैन्य नेताओं के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। रॉयल आर्म्ड फोर्सेज (एफएआर) के मुताबिक, एफएआर के इंस्पेक्टर जनरल फताल्ला अल क्वराक और एमईएनए क्षेत्र में ब्रिटेन के वरिष्ठ रक्षा सलाहकार जॉन लोरीमेर के बीच चर्चा हुई। यह चर्चा अनुभवों और विशेषज्ञता साझा करने के जरिए दोनों सेनाओं में सुधार पर केंद्रित रही।
दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग 1993 में हुए समझौते के तहत है।
बयान के मुताबिक, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय गतिविधियां हर साल होने वाले संयुक्त बैठक के एजेंडे पर आधारित होती हैं। यह बैठक रबात और लंदन में बारी-बारी से होती है।