IANS
ब्रिटेन की राजदूत ब्रेक्सिट पर इतालवी सांसदों को संबोधित करेंगी
रोम, 20 नवंबर (आईएएनएस)| इटली में ब्रिटेन की राजदूत जिल मॉरिस ने अगले साल यूरोपीय संघ (ईयू) से देश के अलग होने की निर्धारित योजना से पहले छात्रों, विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और इतालवी सांस्कृतिक संगठनों की भावी संभावनाओं पर मंगलवार को इतालवी सांसदों को संबोधित करेंगी।
बयान में कहा गया कि मॉरिस ससंद के निचले सदन के विदेशी मामलों और संस्कृति समितियों के सदस्यों को संबोधित करेंगी, जिसका लाइव प्रसारण संसद की वेबसाइट द्वारा किया जाएगा।
ब्रिटेन की ईयू से 29 मार्च 2019 को अलग होने की योजना है।