अमेरिका से कोई समझौता नहीं हुआ : तालिबान
काबुल, 19 नवंबर (आईएएनएस)| तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को कहा कि सशस्त्र समूह और अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद के बीच अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के लिए एक शांति समझौता करने की समयसीमा को लेकर कोई भी समझौता नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मीडिया प्रतिष्ठानों को दिए बयान में मुजाहिद ने पुष्टि की कि पिछले हफ्ते अमेरिकी राजदूत ने कतर की राजधानी दोहा में तालिबान नेता से मुलाकात की, लेकिन अफगानिस्तान संकट समाप्त करने के उद्देश्य से शांति समझौते के लिए समयसीमा पर कोई समझौता नहीं हुआ।
मुजाहिद ने कहा, “कतर में तीन दिवसीय वार्ता प्रारंभिक और सकारात्मक रही, लेकिन वार्ता में किसी भी समझौते तक पहुंचा नहीं जा सका। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के गठन के लिए समझौते या किसी अन्य विषय के बारे में रिपोर्ट आधारहीन है।”
बयान के अनुसार, “अगर इस दिशा में कोई भी प्रगति होगी, तो हम मीडिया के साथ साझा करेंगे।”