IANS
मप्र : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करेंगे : कमलनाथ
भोपाल, 19 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वचन-पत्र जारी होने के 10 दिन पार्टी ने अब एक और वादा किया है। यह वादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं सी सेवा नियमित करने का है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सेामवार को ट्वीट किया, “आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करेंगे। साथ ही मध्याह्न् भोजन का काम करने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। हम स्वसहायता समूह की महिलाओं का कर्ज भी माफ करेंगे।”
कांग्रेस ने 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने वचन-पत्र में तमाम वर्ग से जुड़े लोगों के हित में वादों की झड़ी लगा दी है। अब नया वादा भी किया है।