गोवा : धार्मिक कार्यक्रम को लेकर झड़प के बाद 9 गिरफ्तार
पणजी, 19 नवंबर (आईएएनएस)| गोवा में एक धार्मिक परेड के लिए लाइटें लगाने और सजावट को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। घटना रविवार देर रात दक्षिण गोवा के मरगाव कस्बे के समीप गोगोल की है। दक्षिण गोवा के पुलिस आधीक्षक अरविंद गवास ने कहा कि इसका किसी सांप्रदायिक मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।
गवास ने यहां संवाददाताओं को बताया, “यह कोई सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है। यह दो समूहों के बीच हुई झड़प है।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “परेड के लिए लाइटें लगाने को लेकर हुई छोटी-सी गलतफहमी पर झगड़ा शुरू हो गया था। हमने दोनों समूहों के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि किरण नाईक द्वारा शिकायत दाखिल करने के बाद चार लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 341 (सदोष रोक लगाना), 323 (हानि पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने) के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य समूह की रेखा बोरकर की शिकायत के आधार पर धारा 143 (अवैध सभा), 147 (दंगा करने), 148 (हथियारों के साथ दंगा करने), 427 (शरारत), 149 के तहत बाकी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।