IANS

यूरोपियन टूर का सर हेनरी कोटन अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने शुभांकर

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| युवा गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा यूरोपियन टूर का सर हेनरी कॉटन रॉकी अवार्ड जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभांकर को यह अवार्ड उनके शानदार सीजन के लिए मिला है।

शुभांकर ने हाल ही में दुबई में डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 41वां स्थान हासिल किया था।

मौजूदा समय में एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर कायम शुभांकर ने सीजन की शुरुआत हांककांग ओपन में संयुक्त रूप से 10वें स्थान के साथ की थी। उन्होंने दो सप्ताह बाद यूरोपियन टूर में जोबर्ग में जीत हासिल की थी।

अवार्ड जीतने पर शुभांकर ने कहा, “आप अपने करियर में ऐसा सिर्फ एक बार करते हैं। मैं अपने सीजन से खुश हूं। मैं यहां टूर पर आकर खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि कई महान खिलाड़ियों ने भी यह अवार्ड जीता होगा। मैंने अच्छा खेला और दो जीत हासिल की तथा शीर्ष-10 में ही कई बार स्थान हासिल किया।”

उन्होंने कहा, “दो बार जीतना और यहां विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ इस टूर पर जीतना मेरे लिए अच्छी बात है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close