IANS

वायु गुणवत्ता गिरी, मंगलवार को सुधार का अनुमान

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली और उससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई। एक अधिकारी ने कहा कि अनुकूल हवाओं और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामलों में भारी कमी के कारण मंगलवार को प्रदूषण में कमी आ सकती है। दिल्ली फिलहाल व्यापक रूप से स्थानीय घटकों द्वारा उत्पन्न प्रदूषण के कारण इस दर्जे के प्रदूषण से जूझ रही है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 311 के मुकाबले 330 दर्ज किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ माना जाता है। जबकि शनिवार को एक्यूआई 267 या ‘खराब’ दर्ज किया गया था।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमान में कहा गया है, “वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ है और इसमें गिरावट आ सकती है। लेकिन बहुत खराब श्रेणी में प्रतिकूल हवाओं के कारण नियमित वृद्धि होगी।”

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से हालात बेहतर हो सकते हैं, क्योंकि दिल्ली में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं, जो प्रदूषण के स्तर के साथ-साथ तापमान में कमी लाएंगी।

सफर ने कहा कि प्रदूषकों के बिखराव के लिए उच्च आद्र्रता प्रतिकूल है।

दिल्ली में सोमवार को पीएम2.5 की औसत मौजूदगी 174 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई, जो रविवार को 163 इकाई रही थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी 40 क्षेत्रों में शाम चार बजे तक पीएम2.5 171 इकाई रहा।

एनसीआर में गुरुग्राम की हवा सबसे साफ रही, जहां एक्यूआई 289 या ‘खराब’ दर्ज किया गया। गाजियाबाद में 364, ग्रेटर नोएडा में 346, नोएडा में 336 और फरीदाबाद में 348 एक्यूआई दर्ज किया गया। सफर ने दिल्ली के लोगों को बाहरी शारीरिक गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close