IANS

बुल्गारिया के मुक्केबाजी कोच का एक्रिडिटेश्न रद्द

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व मुक्केबाजी महासंघ (आईबा) ने सोमवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खराब व्यवहार के कारण बुल्गारिया के कोच पेटार योसिफोव का एक्रिडिटेशन रद्द कर दिया है। बुल्गारिया के कोच ने भारत की सोनिया और अपने देश की खिलाड़ी स्टानिमिरा पेट्रोवा के बीच हुए 54 किलोग्राम भारवर्ग के मैच के फैसले पर असंतोष जताया था जिसके बाद आईबा ने यह फैसला लिया है।

आईबा ने अपने बयान में कहा है, “अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने बुल्गारिया के कोच का एक्रिडिटेशन रद्द करने का फैसला किया है। आईबा ने यह फैसला उनके गलत व्यवहार के कारण लिया है। उन्होंने भारत की सोनिया और बुल्गारिया की स्टानिमिरा पेट्रोवा के बीच मुकाबले नंबर-117 के फैसले के खिलाफ अंतुसष्टि जताई थी।”

आईबा ने अपने बयान में कहा, “आईबा किसी भी स्थिति में इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि यह आईबा के मूल्यों और आईबा के नियमों के खिलाफ हैं, खासकर एक कोच के इस तरह के व्यवहार को। इस मामले को जांच के लिए अनुशासन समिति के पास भेजा जाएगा।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close