IANS

रेणुका क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं पर 183 करोड़ रुपये खर्च होंगे : जयराम ठाकुर

शिमला, 19 नवंबर (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर 183 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है, ताकि इस क्षेत्र में सड़कों का सुधार होने से लोगों को बेहतर अवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिले के संगड़ाह में छह करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मिनी सचिवालय के निर्मित होने से लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।”

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इससे पहले उन्होंने नाहन-ददाहू-हरिपुरधार सड़क पर रेणुकाजी में गिरी नदी पर 14.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डबललेन पुल की आधारशिला भी रखी।

इस मौके पर ठाकुर ने कहा, “वर्तमान सरकार द्वारा अपने बजट में 30 नई योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ताकि विशेषकर ग्रामीण परिवेश के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ घरद्वार पर मिल सके।”

उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और प्रदेश सरकार ने 10 माह के छोटे से कार्यकाल में केंद्र से नौ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत कर एक नया इतिहास रचा है, ताकि प्रदेश में विकास की गति तेज की जा सके।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close