IANS

आईटेल का फुल स्क्रीन डिस्प्ले स्मार्टफोन लांच, कीमत 5,999 रुपये

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी कंपनी ट्रांजिशन होल्डिंग के आईटेल मोबाइल ने सोमवार को भारत में ‘ए44 पॉवर’ स्मार्टफोन लांच किया है। फेस अनलॉक फीचर वाले इस किफायती स्मार्टफोन की भारत में कीमत 5,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी स्क्रीन, एफडब्ल्यूवीजीए, फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें एक ओटीजी पावर बैंक सपोर्ट भी है, जिससे दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। स्मार्टफोन में एक जीबी रैम तथा आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है तथा यह 32 जीबी तक मैमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता फेस अनलॉक फीचर है जो आम तौर पर महंगे फोन में पाया जाता है।

स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ पांच मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा फ्लैश के साथ ही दो मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

आईटेल की बिजनेस इकाई के मार्केटिंग प्रमुख गोल्डी पटनायक ने कहा, ” ‘ए44 पॉवर’ में 1.4 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन एंड्रोयड 8.1 ‘गो’ संस्करण है ताकि एक साथ कई कामों को जल्दी-जल्दी एवं बिना किसी परेशानी के साथ किया जा सके। इसमें 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। इसमें एक ओटीजी पावर बैंक सपोर्ट भी है, जो दूसरे फोन को चार्ज भी कर सकता है। आईटेल ए44 पावर तेज एवं सुचारू परफॉम्रेंस के लिए 64बिट 1.4 गीगाहाट्र्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है।”

‘ए44 पॉवर’ एक्वा नीला, कैम्पैन गोल्ड और डीप ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close