पाकिस्तान : पोलियो टीम जालसाजी और टीके बर्बाद करती पकड़ी गई
इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में पोलियो का टीका लगाने वाली एक टीम को यहां आंकड़ों के साथ जालसाजी करने और पोलियो के टीके को बर्बाद करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) आसिफ रहीम ने कहा कि टीम के सभी 11 सदस्यों की सेवाओं को बरखास्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हमने सख्त कार्रवाई का फैसला किया है क्योंकि यह बर्दाश्त योग्य नहीं है। यह महज कोई भूल या कोई गलती नहीं है। जो भी टीम ने किया है उसके कारण बहुत से बच्चों को टीका नहीं लग पाएगा और देश से इस विषाणु को बाहर करने के लक्ष्य में विलंब हो सकता है।”
पोलिया कार्यक्रम के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि विश्वस स्वास्थ्य संगठन की एक टीम ने सब्जी मंडी मोड के स्थायी पारगमन केंद्र पर तैनात टीका लगाने वाले लोगों को पकड़ा।
वे प्रत्येक फर्जी नाम के लिए टीके की दो बूंद जमीन पर गिरा रहे थे। इन फर्जी नामों को उन्होंने टीके लगे बच्चों के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज किया था।