उप्र : खड़ी बस को कैंटर ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 8 घायल
लखनऊ/अलीगढ़/बुलंदशहर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ और बुलंदशहर की सीमा पर गभाना थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या-91 पर रविवार देर शाम सड़क किनारे खड़ी एक परिवहन विभाग (रोडवेज) की बस को पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने सोमवार को बताया, “फरूखाबाद डिपो की रोडवेज बस संख्या-यूपी 76 के-7303 सवारी भर कर दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बस गभाना थाना क्षेत्र में बुलंदशहर सीमा के पास पहुंची, उसकी लाइट खराब हो गई। बस चालक और परिचालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर लाइट बना रहे थे कि इस बीच कुछ सवारियां नीचे उतर गईं। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क पर खड़ी सवारियों को कुचलते हुए बस में जोरदार टक्कर मार दी। बस गहरे गड्ढे में गिर कर पलट गई और उसमें दब कर पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”
साहनी ने कहा, “इस हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ और बुलंदशहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अलीगढ़ सरकारी अस्पताल भेजा गया है।”