IANS

क्रिस मैलोनी ने अवसाद से उबरने के अनुभव साझा किए

लंदन, 19 नवंबर (आईएएनएस)| गायक क्रिस मैलोनी ने खुलासा किया कि ब्रेन शॉक थेरेपी के बाद उनके अवसाद में कमी आई है।

‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द एक्स फैक्टर’ के सेलिब्रिटी ने अपनी नई आत्मकथा ‘वाइल्डकार्ड’ के विमोचन से पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की।

40 वर्षीय मैलोनी ने कहा कि एक बिंदु पर आकर अवसाद के साथ उनकी लड़ाई ‘वास्तव में नियंत्रण से बाहर हो गई थी’।

थेरेपी के बारे में बात करते हुए क्रिस ने कहा, “यह स्मार्ट टीएमएस कहलाती है और इसमें आपके मस्तिष्क में एक मैग्नेटिक पल्स के माध्यम से झटके दिए जाते हैं ताकि मस्तिष्क के दाहिने तरफ हो रही गतिविधि को कम किया जा सके जिससे चिंता और अवसाद पैदा होता है।”

क्रिस की किताब में चिंता व अवसाद के उनके अनुभवों और इससे उबरने के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही इसमें उन्होंने ऑनलाइन ट्रोल्स से निपटने के अनुभव भी साझा किए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close