मप्र में ठंड का असर बढ़ा
भोपाल, 19 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह चल रही धीमी गति की हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आए बदलाव ने राज्य के मौसम में बदलाव ला दिया है, उत्तर-पूर्वी हवाओं ने राज्य में ठंड बढ़ा दी है। मौसम में आए इस बदलाव से सोमवार की सुबह धूप सुहावनी लगी और सुकून देने वाली रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी दिनों में राज्य में ठंड का जोर बढ़ सकता है।
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19.4, ग्वालियर का 11.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 12.4 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 32.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा।