उत्तरकाशी दुर्घटना Update : सीएम के आदेश पर तुरंत भेजे गए हेलिकॉप्टर, घायलों का चल रहा इलाज
उत्तराखंड में जनपद उत्तरकाशी के डमाटा में हई बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मरनेवालों की आत्मा की शांति और दुख की घड़ी परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घयलों के शीघ्र स्वास्थ होने की भगवान से प्रार्थना की है।
बता दें कि सीएम रावत द्वारा घायल लोगों को अतिशीघ्र इलाज मुहैया कराने के साथ ही हेलिकॉप्टर भेजकर घायलों को हायर सेंटर, देहरादून लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून लाया गया है।
#UPDATE: 2 dead & 14 injured after a bus carrying more than 20 passengers fell in a gorge near Damta on Uttarkashi-Yamunotri Highway, earlier today. Rescue operation underway. #Uttarakhand pic.twitter.com/wXqIO5UY3H
— ANI (@ANI) November 18, 2018
इतना ही नहीं सीएम रावत ने आपदा सचिव नेगी और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से घटना का पूरा व्यौरा लिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को तुरंत सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस घटना के लिए जांच के आदेश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार को एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जिसका रेस्क्यू अभी भी जारी है। दुर्घटना के बाद घायलों में 6 लोगों को हेलीकाप्टर के जरिए एम्स, ऋषिकेश व जौलीग्रांट चिकित्सालय, देहरादून में भर्ती कराया गया है। वहीं 8 घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु देहरादून भेजा गया है।