Main Slideराष्ट्रीय

मौत बनकर आया गाज़ा, मरने वालों की संख्या बढ़ी, मची भयंकर तबाही

तमिलनाडु में गाजा तूफान आने की वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक गाजा की वजह से 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने रविवार को सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे राहत प्रयासों में शामिल हों। वहीं, चक्रवात प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में कथित नाकामी को लेकर कुछ जिलों में प्रदर्शन हुए।
Related imageमुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात के कारण 1.7 लाख पेड़ उखड़ गए हैं, 735 मवेशी मारे गए हैं, 1.17 लाख घरों को नुकसान पहुंचा है और 6 जिलों में 88,102 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है। चक्रवात से प्रभावित जिलों में राहत एवं पुनर्वास के प्रयास जारी हैं, जबकि सबसे बुरी तरह प्रभावित वेदारण्यम शहर में रविवार को कई लोग 60 राहत केन्द्रों में शरण मांगते दिखे, जिससे कुछ जगहों पर राहत सामग्री में कमी आ गई है।

गौरतलब है कि, गुरुवार और शुक्रवार के बीच गाज़ा चक्रवात रात करीब पौने दो बजे तमिलनाडु के नागापट्ट‍नम पहुंच गया था जहां उसने खूब तबाही मचाई थी। गाजा तूफान के असर से हुए लैंडफॉल के दौरान वहां हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। तेज हवा और बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान देखा गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close