फुटबाल : दोस्ताना मैच के लिए यूगांडा टीम नाइजीरिया रवाना
कम्पाला, 18 नवंबर (आईएएनएस)| यूगांडी की राष्ट्रीय फुटबाल टीम 20 नवंबर को होने वाले दोस्ताना मैच के लिए रविवार को नाइजीरिया रवाना हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूगांडा की टीम ने अपने पिछले मैच में शनिवार को केप वेर्दे को 1-0 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ नेशंस-2019 में प्रवेश कर लिया है।
यूगांडा के मुख्य कोच सेबेस्टियन देजाब्रे ने नाइजीरिया रवाना होने से पहले सिन्हुआ से कहा, “हम इस बात से बेहद खुश हैं कि टीम को एक उच्च टीम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलने का मौका मिला है। हम पहले ही अफ्रीका कप ऑफ नेशंस-2019 में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन इस तरह के मैच से खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगा।”
यूगांडा ने नाइजीरिया के खिलाफ अपना पिछला दोस्ताना मैच 2015 में खेला था जिसमें उसने नाइजीरिया को 1-0 से हराया था।
यूगांडा के खिलाड़ी पैट्रिक हेनरी कुड्डु ने कहा, ” नाइजीरिया का दौरा करने को लेकर मैं उत्साहित हूं। मैं हमेशा एक खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहता हूं।”