IANS

प्रधानमंत्री हरियाणा में 2 परियोजनाओंका उद्घाटन करेंगे

 गुरुग्राम, 18 नवंबर (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करने के साथ-साथ दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 खट्टर गुरुग्राम में एक्सप्रेस वे के निकट सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री केएमपी एक्सप्रेस वे की लंबित परियोजना का शुभारंभ करेंगे और फरीदाबाद में मुजेसर (बल्लभगढ़) मेट्रो का यहां से रिमोट के जरिए उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि केएमपी का निर्माण 2006 में शुरू हो गया था, लेकिन पिछली सरकार 2014 तक इसे पूरा नहीं कर पाई थी। एक्सप्रेस वे की कुल लागत लगभग 9,000 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार केएमपी पर कार्य दोबारा शुरू हुआ और यह फरवरी 2019 में पूरा होने वाला था। लेकिन यह अपने निर्धारित समय से चार महीने पहले ही तैयार हो गया।

पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री मोदी की 11वीं हरियाणा यात्रा है।

मोदी इस दौरान पलवल में देश के पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की भी रिमोट के जरिए आधारशिला रखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close