मप्र चुनाव : भाजपा का ‘दृष्टि-पत्र’ जारी, हर साल 10 लाख रोजगार का वादा
भोपाल, 18 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में ‘दृष्टि-पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया। इसमें युवाओं से वादा किया गया है कि 10 लाख लोगों केा रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर साल 10 लाख रोजगार पैदा करने, भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना, कारीगर यूनिवर्सिटी, फूड प्रोसेसिग यूनिवर्सिटी, इंडस्ट्रियल टाउनशिप आदि की स्थापना का संकल्प है।
उन्होंने आगे कहा, “संसाधनों पर समाज के हर वर्ग का हक है और हमारा ‘दृष्टि-पत्र’ हर गरीब को उसकी बुनियादी जरूरतें रोटी, कपड़ा, मकान, बच्चों की पढ़ाई और बीमारों को दवाई उपलब्ध कराने का संकल्पपत्र है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के ‘दृष्टि-पत्र’ में गरीबों और किसानों को प्राथमिकता दी गई है। छोटे किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नर्मदा-मालवा लिक परियोजना, नर्मदा एक्सप्रेस-वे, चंबल एक्सप्रेस-वे, भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे, जबलपुर एवं ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन आदि के प्रावधान हैं। दृष्टिपत्र में सौर ऊर्जा के उत्पादन को 14000 मेगावाट तक ले जाने का लक्ष्य है और पेयजल, सीवरेज की व्यवस्था तथा स्मार्ट विलेज की परिकल्पना शामिल है।
दृष्टि-पत्र की जानकारी देते हुए चौहान ने बताया कि आपदा के समय व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापारी कल्याण कोश की स्थापना, जीएसटी मित्र, कर्मचारी कल्याण, दैवेभो के नियमितीकरण, वेतन विसंगतियों के लिए नए आयोग की स्थापना के प्रावधान है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के बच्चों को भी पहली से लेकर पीएचडी तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएंगे, जिसमें उनके भोजन, आवास और पुस्तकों का खर्च भी शामिल होगा।”