IANS

संसद में उठाएंगे पर्रिकर की सेहत, गोवा संकट का मुद्दा : कांग्रेस

पणजी, 17 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के सत्ता में बने रहने और गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार में आसन्न संवैधानिक संकट के मुद्दे को संसद में उठाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने गोवा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की और भाजपा नीत सरकार को यहां शक्ति परीक्षण में बहुमत साबित करने की चुनौती दी।

सुरजेवाला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम भाजपा और केंद्र पर राष्ट्रीय स्तर से दबाव डालने जा रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम भारत के राष्ट्रपति का दरवाजा भी खटखटाएंगे। हम आगामी शीतसत्र में संसद के भीतर भी मुद्दा उठाएंगे और हम यह कहेंगे कि गोवा में भाजपा सरकार और राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के साथ अब तक का सबसे बड़ा धोखा किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “यह सभी संदेहों को दूर करेगा कि गोवा का प्रभारी कौन होगा और शक्ति परीक्षण यह तय करेगा कि लोगों के हितों में लोकतांत्रिक सरकार की अध्यक्षता की सही दावेदार कौन सी पार्टी है।”

सुरजेवाला ने कहा कि तटीय राज्य संवैधानिक तंत्र की पूर्ण खराबी से जूझ रहा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close