तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान गज से अब तक 33 मरे
चेन्नई, 17 नवंबर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार को तटीय जिलों से टकराने वाले चक्रवाती तूफान ‘गज’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। सालेम में संवाददाताओं से बात करते हुए पलानीस्वामी ने यहां कहा, “चक्रवाती तूफान के शुक्रवार तड़के 12:30 से 2:30 के बीच नागपट्टिनम और वेदरनयम जिलों के बीच तमिलनाडु तटों को पार कर जाने के कारण 20 पुरुषों, 11 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई।”
चक्रवाती तूफान ने नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, कुड्डालोर, पुदुक्कोट्टई और रामनाथपुरम जिले में भारी तबाही मचाई है, यहां मकानों, झोपड़ियों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
पलानीस्वामी ने कहा कि चक्रवात के कारण करीब 70 पशुधन, कई बकरियों, मुर्गियों और हिरणों की भी मौत हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज चक्रवाती हवाओं के कारण करीब 127,000 पेड़ उखड़ गए हैं। इन हवाओं की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा था।
उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को पानी, दूध और खाना बांटा जा रहा है।
चक्रवाती तूफान प्रभावित इलाकों में करीब 177,500 लोग 351 राहत शिविरों में रह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 30 हजार बिजली के खंभे टूट चुके हैं और 105 ऊर्जा उपस्टेशन प्रभावित हुए हैं। करीब 10 हजार कर्मियों को इनकी मरम्मत के लिए चक्रवाती तूफान प्रभावित तटीय जिलों में भेजा जा चुका है।
इस बीच अभिनेता रजनीकांत ने तूफान प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराने में अपनी रजनी मक्कल मंदराम के सदस्यों की उनके राहत कार्य के लिए सराहना की।