IANS

इमोजी से आपके चेहरे का आंकलन करेगा यह एप

सैन फ्रांसिस्को, 17 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट’ ने ‘इमोजी8’ नाम का एक नया एप लांच किया है जो इसके उपयोगकर्ताओं को उनके चेहरे का आंकलन इमोजी से करता है और उसके अनुसार उपयोगकर्ता को अंक मिलते हैं। ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के ‘प्रोग्राम मैनेजर’ किलियन मैककॉय ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में लिखा, “जब आप कोई इमोजी चुनते हैं तो ‘इमोजी8’ आपके चेहरे के भाव पढ़ने के लिए विंडोज का मशीन लर्निग का उपयोग करता है। इस ऐप का उपयोग आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी कर सकेंगे।”

यह ऐप ‘विंडो 10’ के अक्टूबर 2018 के अपडेटेड संस्करण के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

‘इमोजी8’ के उपयोगकर्ता इसकी सहायता से जीआईएफ भी बना सकेंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close