इंडिया फैशन वीक नए डिजाइनरों के लिए जेन-जेड लांच करेगा
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| इंडिया फैशन वीक अगले साल यहां होने वाले ऑटम-विंटर 2019 सीजन के दौरान जेन-जेड लांच करेगा। यह प्लेटफॉर्म देश के नए डिजाइनरों को समर्पित होगा। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) और फैशन प्लेटफॉर्म 6डिग्री वैश्विक स्तर पर नए डिजाइनरों को उनका काम दिखाने के लिए जेन-जेड लांच करेगा।
फैशन उद्योग से जुड़ीं हस्तियां पांच नए डिजाइनरों का चयन करेंगी, ताकि वे इंडिया फैशन वीक में अपने परिधान संग्रह पेश कर सकें।
एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने एक बयान में कहा, “भारत में फैशन डिजाइनरों के प्रतिनिधि के तौर पर हम भारत में फैशन कारोबार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं और इसके लिए युवा व नए रचनात्मक डिजाइनरों के आगे आने और नए विचार लाने की जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है।”
6डिग्री के सह-संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल हेगड़े के मुताबिक, भारतीय फैशन उद्योग में काफी प्रतिभाएं हैं, लेकिन खुदरा विक्रेताओं के सामने मौजूद चुनौतियों के चलते नए डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक मजबूत ब्रांड स्थापित करने में दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने और उन्हें उनका सम्मान व पहचान दिलाने की दिशा में जेन-जेड एक सकारात्मक कदम है।