IANS

अनाधिकारिक टेस्ट : भारत-ए ने 8 विकेट पर 467 रन बनाकर पारी घोषित की

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 17 नवंबर (आईएएनएस)| अपने पांच बल्लेबाजों के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से भारत-ए ने मेजबान न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 467 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड-ए ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम अभी भारत-ए के स्कोर से 291 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

कप्तान विल यंग ने 104 गेंदों की पारी में 49 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए।

स्टंप्स के समय हामिश रदरफोर्ड 169 गेंदों पर 106 रन में 16 चौके और एक छक्का जबकि टिम सिफर्ट 60 गेंदों पर 13 रन में दो चौके लगाकर नाबाद लौटे।

भारत-ए की ओर कृषणप्पा गौतम को अब तक विकेट मिला है।

इससे पहले, भारत-ए ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने आठ विकेट पर 467 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

मेहमान टीम के लिए पार्थिव पटेल ने 94, हनुमा विहारी ने 86, मयंक अग्रवाल ने 65, पृथ्वी शॉ ने 62, विजय शंकर ने 62, कृषणप्पा गौतम ने 47, मुरली विजय ने 28 और कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 12 रन बनाए।

न्यूजीलैंड-ए की ओर से ब्लेयर टिकनर ने चार और काइल जेमिंसन, डग ब्रेसवेल और थियो वान वाइकोम ने एक-एक विकेट हासिल किए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close