कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए नेहरू-गांधी परविार में जन्म लेना जरूरी : शाह
भोपाल, 16 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में जनसभाओं के संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के नेताओं पर हमले किए और कहा कि देश में लोकतंत्र है और इसमें शासन करने का अधिकार किसी राजा-महाराजा को नहीं, बल्कि जनता के दिलों पर राज करने वाले को होता है। शाह ने शुक्रवार को बुंदेलखंड के टीकमगढ़ और सागर में उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं में कहा कि कांग्रेस में अगर किसी को अध्यक्ष या प्रधानमंत्री बनना है, तो इसके लिए नेहरू-गांधी परिवार में जन्म लेना जरूरी है, वहीं भाजपा में कोई भी गरीब व्यक्ति यहां तक पहुंच सकता है। भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है।
उन्होंने कहा, “गरीब चाय बेचने वाले के घर जन्म लेने वाले मोदी आज प्रधानमंत्री हैं। गरीब किसान के घर जन्मे शिवराजसिह चौहान पिछले 15 वर्षो से प्रदेश को विकसित बनाने का काम कर रहे हैं।”
शाह ने कहा कि भाजपा में आगे बढ़ने के लिए सहारे की नहीं, योग्यता की जरूरत होती है, लोगों की सेवा के लिए दिल में तड़प होनी चाहिए।
भाजपा प्रमुख ने कहा, “कांग्रेस एक राजा, एक महाराजा और एक उद्योगपति को लेकर चुनाव लड़ने चली है, लेकिन कांग्रेस में अभी कुछ भी तय नहीं है। हमारे सेनापति शिवराजसिह चौहान हैं, जिन्होंने 15 सालों में प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।”
महाराजा कहकर शाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा किया। ज्योतिरादित्य की दादी विजयाराजे सिंधिया राजमाता कहलाती थीं, मगर भाजपा में थीं। ज्योतिरादित्य की एक बुआ यशोधरा शिवराज सरकार में मंत्री हैं और दूसरी बुआ वसुंधरा राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं। यशोधरा व वसुंधरा ‘महारानी’ नहीं कहलातीं, क्योंकि दोनों भाजपा में हैं।
शाह ने आगे कहा, “कांग्रेस और मिस्टर बंटाढार के शासनकाल में बुंदेलखंड और पूरे प्रदेश में कुछ घंटों के लिए ही बिजली मिलती थी, प्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था। माताएं-बहनें अंधेरे में काम करती थीं, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते थे। शिवराजसिह की सरकार ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई।”